शिवपुर पंचायत ओडीएफ घोषित
बिक्रमगंज (रोहतास) : प्रखंड का शिवपुर पंचायत बुधवार को हुआ खुले में शौचमुक्त पंचायत. इसकी आधिकारिक घोषणा पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने अपने वार्ड सदस्यों के घोषणा के बाद की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह लाली, बीडीओ शशिकांत शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, मुखिया रामेश्वर चौधरी के अलावे भारी […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : प्रखंड का शिवपुर पंचायत बुधवार को हुआ खुले में शौचमुक्त पंचायत. इसकी आधिकारिक घोषणा पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने अपने वार्ड सदस्यों के घोषणा के बाद की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह लाली, बीडीओ शशिकांत शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, मुखिया रामेश्वर चौधरी के अलावे भारी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर मुखिया अमित सिंह ने कहा कि आज जो सुखद अनुभव हो रहा है, वैसा अनुभव कभी नहीं हुआ. सही मायने में आज ही मेरा पंचायत आजादी के सपनों को साकार कर एक नया अध्याय लिखने में सफल रहा. इसके लिए उन्होंने पंचायत की जनता और अधिकारियों का अभिवादन किया और कहा कि आप के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है. अब पंचायत की जनता का दायित्व है कि इस उपलब्धि को बरकरार रखे और खुले में शौच से तोबा कर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें.
