Bihar Politics: आखिर किस वजह से हारे विधानसभा चुनाव, वजहों को जानने में जुटी RJD
Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल हार की वजहों को जानने के लिए एक कमेटी बनाने जा रही है. यह कमेटी इस बात की जांच करके शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेगी कि आखिर वह कौन सी वजहें रही जिससे चुनाव में पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है.
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद को मिली हार की वजहों पर मंथन के लिए जातीय और सामाजिक वोटिंग के ठोस आंकड़े जुटाये जा रहे हैं, जिसके आधार पर तय होगा कि कौन सा समाज या जाति पिछले लोकसभा चुनाव के बाद राजद से जुड़ा और कौन सा वर्ग दूर हुआ. कुल मिलाकर राजद आलाकमान को इस बात का भान हो गया है कि हार की गहराई से समीक्षा किये बिना उसमें आत्मविश्वास भरना कठिन हो जायेगा.
लोकसभा चुनाव में बनी रिपोर्ट फांक रही धूल
सियासी जानकारों के अनुसार इस राजद की अंदरूनी विचार मंथन में एक बात और सामने आयी है कि लोकसभा चुनाव में हार-जीत की समीक्षा के लिए एक रिपोर्ट पार्टी नेताओं ने तैयार की थी. वह रिपोर्ट अभी तक पार्टी के ही किसी दराज में धूल फांक रही थी. जानकारों का कहना है इस रिपोर्ट का सटीक अध्ययन किया गया होता तो 2025 विधानसभा चुनाव में राजद को कम से कम नुकसान झेलना पड़ता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजद ने भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस
हालांकि चुनावी हार जीत के समीकरणों के अध्यन से पहले राजद ने चुनाव के दौरान तेजस्वी के समर्थन में गाना बनाने वाले सिंगरों को नोटिस भेजा है. चुनाव के दौरान ‘सिक्सर के छह गोली सीना में…’ और ‘लठिया के जोर से लनटेनवा…’ जैसे गाने खूब वायरल हुए. इन गानों में RJD और उसके नेताओं का नाम लेकर ऐसे बोल रखे गए जिनका पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. RJD के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इन गीतों को इस तरह फैलाया गया कि जनता उन्हें पार्टी की प्रचार सामग्री समझने लगी और इन गानों ने RJD की छवि को सीधे-सीधे नुकसान पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें: पटना के कदमकुआं इलाके में संदिग्ध हालत में मिली 22 साल की युवती की लाश, कहां से आई? ससपेंस
