Bihta: पहले बोलेरो से पीछा किया, रास्ता बदल लेने पर 12 बाइकर्स ने एक साथ स्कॉर्पियो पर किया हमला

Bihta Crime News: विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा की स्कॉर्पियो पर हमला कर 11 लाख रुपये और दो सोने की चेन लूट ली. हमले में तीन लोग घायल हुए. पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

By Nishant Kumar | December 2, 2025 8:46 PM

मोनु कुमार मिश्रा/बिहटा: मंगलवार को दिनदहाड़े बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने जमीन व्यापार से जुड़े एक कारोबारी की स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमलावरों ने जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार सिन्हा और उनके साथियों को बुरी तरह जख्मी कर 11 लाख रुपये नगद और दो सोने की चैन लूट ली. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ? 

बिहटा के श्रीरामपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार सिन्हा जमीन खरीद को लेकर एग्रीमेंट करने के लिए 11 लाख रुपये लेकर अपने तीन दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दानापुर जा रहे थे.इसी दौरान रास्ते में विष्णुपुरा के पास कुछ लड़कों ने बोलेरो से उनका पीछा किया और गाड़ी को रोकने की कोशिश की. शक होने पर जमीन कारोबारी अभिषेक अपनी गाड़ी बैक कर पतसा रोड की ओर मुड़ गए.

गाड़ी को घेरकर किया हमला 

विशंभरपुर मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर करीब एक दर्जन बाइक पर सवार कई युवकों ने अचानक घेरकर स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में घबराकर सभी लोग गाड़ी से कूदकर जान बचाने के लिए भागने लगे.इसी दौरान अपराधियों ने जमीन कारोबारी अभिषेक और उनके दो पार्टनर अनिल कुमार और संतोष कुमार को जख्मी कर दिया और गले से दो सोने की चैन और गाड़ी में रखे 11 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.

Also read:  ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में लूट, हथियार लेकर घुसे अपराधियों ने की फायरिंग

पुलिस ने क्या कहा ? 

घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. पीड़ित की ओर से मिली लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एक को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.