औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी जारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Naxalite: नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर और गया जिले के सीमावर्ती चकरबंधा, पचरुखिया जंगल में पुलिस ने भारी मात्रा में आईडी बम बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 1:18 PM
an image

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद और गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में निकले सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर और गया जिले के सीमावर्ती चकरबंधा, पचरुखिया जंगल में पुलिस ने भारी मात्रा में आईडी बम बरामद किया है. हालांकि कार्रवाई व बरामदगी से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकरबंधा, करीब डोभा, लड्डूया पहाड़ सहित जंगली इलाके में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के साथ औरंगाबाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान लगभग 170 की संख्या में आईडी बम बरामद किया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चकरबंधा इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वह किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उनके पास भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री आदि उपलब्ध है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की. इधर पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. बता दें कि 23 जनवरी को लडुईया पहाड़ व छकरबंधा के जंगल में पुलिस पर हमला करने की नक्सलियों की योजना नाकाम हो गयी थी. सीआरपीएफ,कोबरा व जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को खदेड़ दिया था.

सुरक्षा बल ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम

औरंगाबाद में दो दिन पहले भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान तीन पीस वाकी टॉकी, एक पीस इंटरसेपटर, आठ पीस मोबाइल, 956 पीस एसएसआर का कारतूस, 807 पीस 7.62 का कारतूस, 251 पीस नाइन एमएम का कारतूस, 1484 पीस 5.56 एमएम का कारतूस, एक पीस 315 बोर का राइफल मैग्जीन के साथ, 81 पीस राइफल का कारतूस, एक पीस यूबीजीएल, एक पीस ब्लैक डांगरी, दो पीस केन आईईडी, छह पीस इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, एक पीस एरो बम, पांच पीस एरो बम का एल्मुनियम रॉलर, नक्सली साहित्य, प्रेशर मैकेनीजम सहित अन्य कई सामाग्री बरामद हुए थे.

औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट

संबंधित खबर

Bihar: वैशाली में केंद्र की योजना से जयकिशुन को मिला पक्‍का घर, रणधीर कर रहे आधुनिक खेती

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में, बोले—अब की बार वोट चोरों की हार

Gandhi Maidan:गांधी मैदान परेड 15 जगहों पर लाइव, तिरंगे की रोशनी में नहाए शहर के भवन

Bihar Voter List: दरभंगा में वोटर लिस्ट घोटाला! 655 नाम दोहरी प्रविष्टि में दर्ज, चुनावी प्रक्रिया पर संदेह

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version