प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को सिखाए जाएंगे नृत्य व नाट्य कला के गुर

मिल्की रंगपुरा में 20 दिवसीय नाटय प्रशिक्षण शिविर शुरू

By AKHILESH CHANDRA | December 27, 2025 6:40 PM

मिल्की रंगपुरा में 20 दिवसीय नाटय प्रशिक्षण शिविर शुरू

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की पहल पर लगी शिविर

पूर्णिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिल्की रंगपुरा में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से मीरगंज स्थित सांस्कृतिक आंचल, मोहना टोल द्वारा 20 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई. उद्घाटन उद्बोधन में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभा को जागृत एवं विकसित करने का अवसर मिलता है. ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से कलाकारों में नाट्य कला, नृत्य कला एवं अभिनय कला का विकास होता है. शकुंतला सेवा सदन के सचिव अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कलाकार नाट्य क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि यह 20 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक चलेगा. इस शिविर के अंतर्गत दो नाटकों क्रमश: भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित गबर घीचोर तथा सफदर हाशमी द्वारा लिखित गोपी गवैया बाघा बजैया की प्रस्तुति तैयार की जाएगी. इसके उपरांत संत वियानी विद्यालय, सतमी, पूर्णिया में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे शशिकांत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों को नाट्य अभिनय, वेशभूषा, संवाद कला, भाव-भंगिमा एवं मंच संचालन का समुचित प्रशिक्षण प्राप्त होगा. इससे न केवल ग्रामीण संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन होगा, बल्कि कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने और जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिल्की रंगपुरा के प्रधानाध्यापक उमेश महतो ने नाट्य विधा पर अपनी बातें कही. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार एवं संस्था के कलाकारों द्वारा विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन रमाशंकर स्वर्णकार द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है