आधी रात घर से दूर ले जा सुनसान इलाके में महिला की गला दबाकर हत्या
घर से दूर सुनसान जगह में ले जाकर 44 वर्षीया एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के दमका पश्चिम टोला वार्ड 35 में हुई.
सदर थाना क्षेत्र के दमका पश्चिम टोला में हुई घटना
पूर्णिया. घर से दूर सुनसान जगह में ले जाकर 44 वर्षीया एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के दमका पश्चिम टोला वार्ड 35 में हुई. मृतका नूरजहां खातून दमका पश्चिम टोला निवासी अजीमुद्दीन की पत्नी थी. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया. सोमवार की सुबह मौके पर एफएसएल एवं पुलिस डॉग की टीम पहुंचकर महिला के शव एवं घटनास्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. सदर थाना के अपर थानध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतका का भतीजा एजाज आलम ने बताया कि बीती रात को करीब 11 बजे उसकी चाची की हत्या की जानकारी मिली. घर से करीब 200 मीटर दूर झाड़ी में एक पेड़ से शव को बांधा गया था. उसके गले पर गहरे जख्म का निशान देखा गया. उसने बताया कि उसकी चाची की हत्या अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर कर दी. ऐसी संभावना है कि देर रात चाची के घर मवेशी चोरी करने चोर आया होगा, जिसे उसने देख कर पहचान लिया. अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने उसकी चाची को पकड़कर घर से दूर ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मुहल्ले में मवेशी की चोरी होती रहती है. मृतका की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने बताया कि मृतका का पति मानसिक रूप से बीमार है. मृतका खेत में मजदूरी करती थी. उसे चार लड़का और दो लड़की है, एक लड़की विवाहित है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
