लोहे की पाइप से पीटकर महिला को मार डाला, पति गिरफ्तार

अमौर थानाक्षेत्र के गेरूआ गांव में एक महिला की उसके पति ने लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी.

By Abhishek Bhaskar | April 28, 2025 7:27 PM

प्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया) . अमौर थानाक्षेत्र के गेरूआ गांव में एक महिला की उसके पति ने लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. मृतका गुड्डी (24 ) अमौर थानाक्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के गेरूआ, वार्ड 03 के मो सैयुब की बेटी थी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गेरूवा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी क्रम में पति ने लोहे की पाइप से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. पलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति मो तहमीद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जिस लोहे की पाइप से हत्या की गयी उसे जब्त कर लिया गया है और घटना पर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. घटना के संबंध में मृतका की मां मेराजुन ने रोते बिलखते हुए बताया कि उसका दामाद मो तहमीद 30 वर्ष साकिन भवानीपुर, वार्ड 07, अमौर, पूर्णिया उसकी बेटी के साथ आये दिन मारपीट करता था. रविवार को भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसपर वह अपने पति मो सैयुब के साथ बेटी के ससुराल जाकर बेटी को मायके ले आयी. बाद में दामाद भी ससुराल आ गया जिसे समझाने बुझाने का प्रयास किया और वह खाना खा कर सो गया. सुबह उठने के साथ ही दामाद तहमीद ने उसकी बेटी गुड्डी को बेरहमी से मारना-पीटना शुरू कर दिया. लोहे की पाइप से बेटी का सिर फोड़ दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गयी और बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे लेकर अमौर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस टीम व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया और शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है