Purnia News ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से महिला घायल, रेफर

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | March 22, 2025 5:36 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी . बनमनखी जंक्शन पर शनिवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला गिर गई. गिर जाने से महिला काफी चोटिल हो गई. जख्मी हालत में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी गोनर ऋषिदेव ने बताया कि सहरसा से पूर्णिया जाने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला गिर गई थी. उपस्थित लोगों ने तत्परता दिखाई और गिरी हुई महिला को किसी तरह ट्रेन के नीचे आने से खींच कर निकाला गया. इस क्रम में महिला का सिर फट गया था. काफी खून निकल रहा था. महिला को लोगों की मदद से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी भेजा गया. वहीं घायल महिलाकी पहचान सीता देवी पति शंकर कुमार साकिन रसाढ़ हरमुडी के रूप में हुई. डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर में काफी चोटें आयी है जिस कारण उसे जीएमसीएच पूर्णिया रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है