अनगढ़ में शराब के साथ महिला गिरफ्तार, जेल

बैसा

By AKHILESH CHANDRA | December 26, 2025 5:40 PM

बैसा. प्रखंड के अनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 20.5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार महिला की पहचान ग्राम अनगढ़ निवासी बुजन्ती देवी (35), पति नुनुलाल सिंह के रूप में हुई है. यह जानकारी देते हुए हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अनगढ़ थाना में पदस्थापित पु.अ.नि. शिवम कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ दिवा गश्ती पर थे. इसी दौरान मजगामा के पास सूचना मिली कि एक महिला अपने घर में अवैध रूप से देशी शराब लाकर बिक्री कर रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने उसके घर के पास घेराबंदी की. पुलिस को देखकर महिला पीले रंग का प्लास्टिक बोरा लेकर भागने लगी, जिसे महिला सिपाही व सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान बोरे से 2.5 लीटर का एक प्लास्टिक डब्बा और 9 पारदर्शी प्लास्टिक थैले बरामद किए गए. जांच करने पर सभी में देशी शराब पाई गई. इस तरह कुल 20.5 लीटर देशी शराब जब्त की गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है