संविधान की रक्षा के लिए देंगे कोई भी कुर्बानी : पप्पू यादव

Will make any sacrifice to protect the Constitution: Pappu

By Prabhat Khabar | April 14, 2024 10:40 PM

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन और पप्पू यादव ने रविवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संकल्प लेते हुए कहा कि वह संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. यादव पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र स्थित जीरो माइल बायपास रोड में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल होते हुए यह बातें कही उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलना आज समय की मांग है, इसलिए हम उनके संविधान के अनुसार देश के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करने का भी संकल्प लेते हैं. इसके बाद पप्पू यादव ने अपने चुनावी यात्रा की शुरुआत की और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के फलका भवानीपुर और रूपौली प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान कर लोगों से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने जनता से कहा कि इस बार संसद में नेता को नहीं, बेटा को भेजें. पप्पू यादव ने कहा कि आज जरूरत है पूर्णिया में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के लिए एक दूसरे के साथ आने का क्योंकि पूर्णिया द्वारा लाया गया बदलाव कोसी और सीमांचल का भी भविष्य तय करेगा. इसके लिए सभी का साथ चाहिए. कोई किसी भी दल से हो फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन पूर्णिया की माटी का कर्ज अदा करने का समय आ गया है. इसलिए दलगत राजनीति से उठकर सभी पूर्णिया के लिए कैंची छाप पर भारी संख्या में मतदान करें. पप्पू यादव ने कहा कि आज भी जदयू, लोजपा और राजद से कई लोग उनके समर्थन में आये. इसमें फलका प्रखंड अंतर्गत सालेहपुर पंचायत के मुखिया अब्दुल माजिद, सरपंच मो. आमिल, उप प्रमुख पति इरशाद आलम, समिति मो. नाजीर, समिति मो. इमरान, नोसेरबान, मंसूर आलम, सुफियान, मसिर, जियाउल , शोहराब, रेहान आलम, राजद के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह मुखिया मो. जहीरूद्दीन, बिजेंद्र, मनोरमा देवी, लोजपा महिला प्रखंड अध्यक्ष महासचिव, राम प्रवेश पासवान, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष, अजय कुमार, आदि शामिल हैं. सबों में पूर्णिया को बदहाली से निकाल कर खुशहाली की ओर ले जाने का जज्बा है.

Next Article

Exit mobile version