जनता के सपनों को देंगे हकीकत का रूप : महापौर

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम

By ARUN KUMAR | May 17, 2025 6:29 PM

आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में वार्डवासियों को महापौर ने दिया भरोसा पूर्णिया. वार्ड नंबर आठ स्थित दुर्गा मंदिर राइफल रेंज में शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद ऋतुराज यादव सहित अधिकारियों का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महापौर विभा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आपकी जो समस्याएं निकलकर सामने आएगी, उसका समाधान भी किया जाएगा. कार्यक्रम में वार्डवासियों ने सड़क, अस्पताल, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, लालकार्ड, बिजली, नल-जल सहित मूलभूत समस्याएं रखी. महापौर ने कहा कि कार्यक्रम का नाम ही आपका शहर, आपकी बात रखा गया है तो जाहिर है इसमें आपलोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा और इसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इन वार्डों के विकास के लिए नए तरीके से विकास योजनाओं के निर्धारण की आवश्यकता है. आप अपनी जरूरतों को बताएं, हम उसे विकास योजनाओं में शामिल कर मूर्त रूप देंगे. आपकी योजनाओं को नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. इस मौके पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे. वहीं वार्ड पार्षद ऋतुराज यादव ने कहा कि पहले हमलोगों का वार्ड पंचायत में आता था. जब से हमारा वार्ड नगर निगम में शामिल हुआ है तब से लेकर निश्चित रूप से वार्ड का काफी विकास हुआ है. हमारे वार्ड में नगर निगम द्वारा काफी योजनाएं दी जा चुकी है जबकि अन्य वार्डों के समकक्ष लाने के लिए और अधिक योजनाओं की यहां जरूरत है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम चलाने के बाद निश्चित रूप से इस वार्ड का और अधिक विकास होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, बहादुर यादव, मनोज साह, प्रधान सहायक उमेश यादव, दिलीप चौधरी सहित जिला एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है