डाक चौपाल में डाक अधीक्षक ने दी योजनाओं की जानकारी
भारतीय डाक विभाग को आमजनों से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्णिया प्रमंडल ने एक विशेष डाक चौपाल का आयोजन किया.
पूर्णिया पूर्व. भारतीय डाक विभाग को आमजनों से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्णिया प्रमंडल ने एक विशेष डाक चौपाल का आयोजन किया. गुलाबबाग उपडाकघर के अंतर्गत बेलौरी शाखा डाकघर का कार्यक्रम रामघाट में हुआ. मौके पर डाक अधीक्षक ने कहा कि भारतीय डाक विभाग आज डिजिटल इंडिया के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान और डाक चौपाल के माध्यम से लोगों को विभाग की आधुनिक सेवाओं से जोड़ा जा रहा है .बैठक के दौरान डाक अधीक्षक नवीन कुमार ने डाकघर की कई अति महत्वाकांक्षी और लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डाक अधीक्षक ने इस बात पर जोर दिया कि जानकारी के अभाव में कई लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं .उन्होंने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
