समृद्धि यात्रा के तहत सीएम सात फरवरी को पूर्णिया आयेंगे, प्रशासनिक तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा शुरू हो रही है. इसके तहत आगामी 7 फरवरी को सीएम पूर्णिया की यात्रा करेंगे.
डीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं को पूरा करने का दिया निर्देश
पूर्णिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा शुरू हो रही है. इसके तहत आगामी 7 फरवरी को सीएम पूर्णिया की यात्रा करेंगे. इसे लेकर अभी से प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. डीएम अंशुल कुमार ने मुख्यमंत्री की पिछली प्रगति यात्रा के दौरान की गयी तमाम विकास योजनाओं को जल्द मूर्त रूप देने का निर्देश दिया है. इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा, सात निश्चय सहित अन्य विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे तथा जनता से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही जिलास्तरीय योजनाओं की समीक्षा भी होगी. गौरतलब है कि पिछले साल 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया के केनगर प्रखंड अन्तर्गत मजरा पंचायत स्थित माता कामाख्या मंदिर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने 581 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 62 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसमें कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गयी थी. अगले माह सीएम की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिन-जिन विकास योजनाओं की घोषणा की गयी है उसका निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप तय समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें. इधर, सत्तापक्ष की ओर से भी उनके स्वागत के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है.प्रगति यात्रा के दौरान की गयी अहम घोषणा
-एनएच-107 के भुटहा मोड़ से लेकर राज्य उच्च पथ-60 तक बाइपास का निर्माण.-मां कामाख्या देवी मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित मेले को राजकीय मेले का दर्जा – पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण.
-माता पूरन देवी मंदिर के परिसर का विकास और सौंर्दयीकरण-पूर्णिया शहर में नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण.
-कसबा प्रखंड में कारी-कोशी नदी पर बांध का निर्माण.– काझा-कोठी को मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.
-धमदाहा से पूर्णिया सड़क राज्य उच्च पथ-65 की फोरलेनिंग.-जिले के सभी 10 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण.
– पूर्णिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
