टेलीमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा देने पर बल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक की गयी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर में बैठक केनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक की गयी. बैठक में बीएचएम निशी श्रीवास्तव, बीसीएम कंचन कुमारी, बीसी (वडवानी) और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. बैठक में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा, यू-वीन पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेशन, ई-औषधि के माध्यम से दवा प्रबंधन और टेलीमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. बैठक के दौरान नए सर्वे रजिस्टर, ड्यू-लिस्ट और टैली शीट को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. मासिक रिपोर्टिंग की गुणवत्ता, मातृ एवं शिशु मृत्यु समीक्षा और टी 3 कैंप (टेस्ट, ट्रीट, टाॅक) की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. चिकित्सकों ने सामाजिक जागरूकता ”बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत समुदाय को जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवाओं को इससे जोड़ने पर विशेष प्रकाश डाला गया. बैठक में रखी गई शिकायत एवं सुझाव पंजी का अवलोकन किया गया. साथ ही प्रत्येक नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
