उद्घाटन मैच में मटिया क्रिकेट क्लब विजयी
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित नुनाई साह अग्रहरि क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को शहीद अजीत सरकार सद्भावना क्रिकेट कप 2026 का आगाज किया गया.
शहीद अजीत सरकार सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित नुनाई साह अग्रहरि क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को शहीद अजीत सरकार सद्भावना क्रिकेट कप 2026 का आगाज किया गया. खेल के आयोजक रानीपतरा स्पोर्टिंग क्लब और मदरसा रानीपतरा स्पोर्टिंग क्लब हैं. टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया है. इसका उद्घाटन मैच रानीपतरा और मटिया क्रिकेट क्लब के बीच 16 ओवर का खेला गया. उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर रानीपतरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पायी. जवाब में उतरे मटिया क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट खोकर 221 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. वही मैन ऑफ द मैच रणवीर को दिया गया जिसने 80 रन बनाये. नॉकआउट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सह माकपा जिला सचिव राजीव कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बलवीर प्रसाद साह, समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दीवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, कैलाश दास, वार्ड सदस्य शंभू मेहता, मो शकूर, मो असफाक, मो सगीर, नीलेश, सुदीप सरकार, संजय चौधरी, पंकज कुमार साह, मो जमील, संदीप कुमार सिंह, मो वजीर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि खेल के आयोजन से समाज में आपसी एकता और भाईचारे का संदेश मिलता है और गांव के खिलाड़ियों की छिपी प्रतिभा समाज के सामने आती है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला प्रशासन इस खेल मैदान पर ध्यान दें और यहां स्टेडियम बनाने में मदद करे. यहां से बड़े-बड़े खिलाड़ी खेल कर राज्य सहित देश स्तर पर खेल रहे हैं. यही एक खेल मैदान ग्रामीण क्षेत्र में है जिसमें स्टेडियम के बन जाने में सबके सहयोग की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
