स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रेश्वर विद्यार्थी बाबू के निधन से शोक की लहर

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | September 18, 2025 6:29 PM

जानकीनगर. ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रेश्वर विद्यार्थी बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह अपने पीछे नाती-पोते से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. वे संतमत-सत्संग एक सच्चे साधक भी थे. उनके निधन की खबर मिलते ही सत्संग -प्रेमियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न राजनीतिक दलों,शिक्षा-जगत एवं नाते-रिश्तेदारों का अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा रहा.वहीं निधन की खबर मिलते ही संत शिशु सूर्य के परम शिष्य स्वामी योगानंद बाबा सहित अन्य साधु-महात्माओं ने अंतिम दर्शन किए. स्वामी योगानंद बाबा ने कहा कि चन्द्रेश्वर विद्यार्थी बाबू संतमत-सत्संग के सच्चे साधक और प्रवचनकर्ता भी थे. शिक्षा जगत में भी अपनी अहम भूमिका निभाए. इस मौके पर मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील रजक, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश राय,नंदलाल ठाकुर,बिनोद राय, अवकाश प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बच्चन देव शर्मा, पकंज कुमार प्रेमी, हरिमोहन भगत, नवरत्न सुराणा,चेतन अग्रवाल, गजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है