सूर्य सप्तमी पूजनोत्सव
—————————शंखध्वनि व मंत्रोच्चार के साथ असीम श्रद्धा के माहौल में हुआ पूजन अनुष्ठान
भगवान सूर्य की जयकारा से गूंज उठा मरंगा का आदित्यधाम, समापन आज
पूर्णिया. अचला सप्तमी के अवसर पर मरंगा के वीवीआइटी परिसर स्थित आदित्यधाम में रविवार को श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान के बाद भक्तों ने आरोग्य, शांति और उन्नति के लिए मन्नतें मांगी. इस पूजन अनुष्ठान में पूर्णिया और आसपास के विभिन्न जिलों के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभायी. विद्वान पुरोहितों की टीम ने मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कराया.गौरतलब है कि विद्या बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्पस स्थित आदित्यधाम सूर्य मंदिर में हर साल सूर्य सप्तमी यानी माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भगवान भास्कर की पूजा व्यापक पैमाने पर की जाती है. इसलिए इसे माघी सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है इसके अलावा इसे रथ सप्तमी या अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. अचला सप्तमी के दिन आरोग्य और प्रकाश के देवता भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान सूर्य की पूजा करने से लोगों को आरोग्य, धन-संपदा की प्राप्ति होती है.
वैसे पूर्णिया जिले में सूर्य पूजा की शुरुआत 1986 से हुई. पूर्व में मिट्टी की मूर्ति बना कर भगवान भास्कर की पूजा होती रही लेकिन विगत कई वर्षों से मरंगा स्थित आदित्यधाम सूर्य मंदिर की स्थापना के बाद से यह महोत्सव यहां धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है और सूर्य सप्तमी के दिन पूजा की जाती है. सोमवार को पूजन अनुष्ठान के बाद हवन के साथ दो दिवसीय सूर्य पूजनोत्सव का समापन किया जाएगा. सूर्यसप्तमी के मौके पर मुख्य रूप से वीवीआइटी के चेयरमैन राजेश चन्द्र मिश्र, डा. वंशीधर मिश्र, पं. रमेश मिश्र, अधिवक्ता शंभू मिश्र, भोपाल भट्ट, पल्लवी मिश्रा, पं. उमेश मिश्र, संजय मिश्रा, अधिवक्ता संजय डाबर, मिथिलेश मिश्र, शरद चंद्र पांडे, दीपनारायण मिश्र, कृष्ण चंद्र मिश्र, अखिलेश चंद्र मिश्र, प्रदीप मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र नागा जी, विशाल चंद्र मिश्र, श्रीराम सेवा सेवा संघ के संयोजक राणा सिंह, मुरली सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने भागीदारी निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
