इंदिरा गांधी स्टेडियम होगा मुख्य समारोह स्थल
जिले की सभी सीमाएं सील, थानों को किया अलर्ट
पूर्णिया. सोमवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूर्णिया सज कर तैयार है. इसके लिए तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. प्रशासन द्वारा समारोह स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एहतियाती तौर पर जिले के सभी सीमावर्ती थानों को चाक चौबंद करते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. शहरी इलाके में भी पुलिस की चौकसी बढा दी गयी है ताकि किसी भी स्थिति तुरंत निबटा जा सके. इधर, गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम को बनाया गया है जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर जहां आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी वहीं परेड की सलामी भी ली जाएगी. इधर, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की विशेष व्यवस्था की गयी है जहां विभाग के वरीय पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन ने हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा को विशेष तवज्जो दी है.इंदिरा गांधी स्टेडियम के बाहर भी सशस्त्र बल के जवान चौकसी बरतेंगे जबकि सिविल ड्रेस में भी पुलिस की कड़ी पहरेदारी होगी. दरअसल सुरक्षा के लिए पूरे जिले में चौकस और चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है. इस लिहाज से जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि पूर्णिया प्रमंडल की सीमाओं से एक तरफ बंगाल तो दूसरी तरफ नेपाल की सीमाएं सटी हैं और यही वजह है कि प्रशासन पूरी तरह एहतियात बरत रहा है.
——————————यहां होगा झंडोत्तोलन
इंदिरा गांधी स्टेडियम – 09 बजे पूर्वाह्नआयुक्त कार्यालय – 10 बजे पूर्वाह्न
समाहरणालय – 10.15 बजे पूर्वाह्नएसपी कार्यालय-10.30 बजे पूर्वाह्नविकास भवन – 10.35 बजे पूर्वाह्न
अनुमंडल कार्यालय- 10.40 बजे पूर्वाह्नपुलिस केंद्र, पूर्णिया- 11.00 बजे पूर्वाह्नडीआरसीसी, पूर्णिया – 10.35 बजे पूर्वाह्न
गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय – 10.45 बजे पूर्वाह्ननगर निगम कार्यालय- 11.00 बजे पूर्वाह्नजिला परिषद कार्यालय- 11.बजे पूर्वाह्नडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
