राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 52 कर्मियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रविवार का दिन पूर्णिया के लिए खास बना, दिल्ली से पूर्णिया तक लगी सम्मान की झड़ी पूर्णिया. रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार ने कहा कि रविवार का दिन पूर्णिया के लिए बेहद खास रहा. एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार को ‘बेस्ट इलेक्शन अवार्ड’से सम्मानित किया गया वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया सदर विधानसभा 62 के तात्कालीन निर्वाची पदाधिकारी पार्थ गुप्ता को मुख्य सचिव बिहार के हाथों बेस्ट अवार्ड प्रदान किया गया. साथ ही एक बीएलओ को भी मुख्य सचिव के द्वारा अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा 41 बीएलओ और 11 डाटा एंट्री ऑपरेटर को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उप विकास आयुक्त एवं वरीय अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत सभी प्रखंड एवं अंचल तथा सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया और मतदान के प्रति शपथ भी दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ARUN KUMAR

ARUN KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >