स्टेट गेम्स के लिए गर्ल्स एंड बॉयज हॉकी टीम का ट्रायल संपन्न

बिहार ओलंपिक संघ

पूर्णिया. बिहार ओलंपिक संघ द्वारा खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित होने वाले स्टेट गेम्स 2026 में प्रतिभागिता हेतु जिले के महिला एवं पुरुष हॉकी दल का चयन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के हॉकी खेल मैदान में संपन्न हुआ. दोनों वर्गों से कुल 60 खिलाड़ियों ने इस चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. खेल प्रदर्शन के आधार पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जाएगी तथा प्रशिक्षण शिविर के पश्चात जिले की ओर से भाग लेने वाले 16 महिला एवं 16 पुरुष खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी. इस चयन प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में सीनियर हॉकी खिलाड़ी सुनील जॉन मरांडी, पूर्व एकलव्य हॉकी प्रशिक्षक रानू एवं एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अमर कुमार भारती शामिल थे. वहीं चयन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु हॉकी पूर्णिया की अध्यक्ष सच्ची भारत और उपाध्यक्ष जाबा भट्टाचार्जी भी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATYENDRA SINHA

SATYENDRA SINHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >