अरूणोदय कोचिंग में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सरस्वती पूजा

बीकोठी. सरस्वती पूजा पर अरूणोदय कोचिंग, सुखसेना में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सुखसेना पूर्व की मुखिया सरिता देवी ने किया. इस अवसर पर मुखिया ने स्माइल डिज़ाइन डेंटल क्लिनिक पूर्णिया के डॉ. रोहित कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. मुखिया सरिता देवी ने शिविर के आयोजन के लिए बाबुल मिश्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयासों से आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलती है. उन्होंने डॉ. रोहित कुमार के सेवाभाव की सराहना करते हुए इसे अन्य चिकित्सकों के लिए भी अनुकरणीय बताया. शिविर में दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरतमंदों के बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया. शिविर में कमलानंद झा, दिलखुश कुमार मिश्र, संजय मंडल, मनोज कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, गोपाल मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >