सुबह में मतदान में तेजी, दोपहर में धीमा, फिर पकड़ी रफ्तार

रूपौली विधानसभा उपचुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:05 PM

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में बुधवार को सुबह में मतदान में काफी तेजी देखने को मिली. हालांकि दोपहर के वक्त मतदान में कमी आयी. हालांकि इसके बाद मतदान ने फिर रफ्तार पकड़ ली. जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन , वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी तथा स्वाति कुमारी और प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा रुपौली 2024 की विभिन्न गतिविधियों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा था. 11 बजे तक 18.48 फीसदी, एक बजे तक 39.36 प्रतिशत, 3 बजे तक 42.19 प्रतिशत और 5 बजे तक 51.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है