भवानीपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भवानीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदान संबंधी शपथ दिलायी. इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था जताते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया गया. शपथ दिलाते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन लोकतंत्र की मजबूत नींव है. उन्होंने मतदाताओं को बिना किसी डर, दबाव या प्रलोभन के, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रभाव से मुक्त होकर सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में भवानीपुर के अंचलाधिकारी ईशा रंजन, आरओ सादिक आलम, बीपीआरओ रूपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
