डिप्टी सीएम से मिले विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के अधिकारी

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 27, 2025 6:51 PM

पूर्णिया. सीमांचल क्षेत्र से जुड़े सामाजिक, सुरक्षा एवं विकास संबंधी मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार एवं नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर संगठन की ओर से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया. मुलाकात के दौरान सीमांचल क्षेत्र में भूमि अतिक्रमण, सामाजिक असंतुलन, युवाओं की दिशा-दशा एवं क्षेत्रीय विकास जैसे ज्वलंत विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. श्री गोस्वामी ने कहा कि सीमांचल लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है. अब इस क्षेत्र की समस्याओं को और अधिक नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. संगठन द्वारा उठाये गए विषयों गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सीमांचल के समग्र विकास, कानून-व्यवस्था की मजबूती एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय साह, कटिहार जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह, अशोक कुमार, नीतीश कुमार, मिट्ठू पांडे, गौरव सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है