बारिश से जमीराडेंगा गांव में सड़कों पर जलजमाव से ग्रामीण बेहाल

बैसा

By Abhishek Bhaskar | May 28, 2025 6:39 PM

बैसा .प्रखंड के आसियानी पंचायत के जमीराडेंगा गांव की पक्की सड़क पर बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर जल निकासी करने हेतु शीघ्र नाला निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से सड़क में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. खासकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी दिक्कत होती है. अंदर गांव जाने में कई जगह सड़कें भी खराब है जिसमें बरसात के दिनों में जलजमाव व कीचड़ की समस्या हो जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी का साधन नहीं रहने के कारण यह समस्या बनी है।. जबकि कई सालों से पक्की नाली निर्माण की मांग की जा रही है. ग्रामीणों ने जल्द समस्या के निराकरण की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है