बज्जडी गांव से चोरी की बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार
अमौर
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार शातीर मो सायक उम्र 45 वर्ष साकिन बज्जडी, वार्ड न. 03, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया .गुप्त सूचना पर अमौर थाना के पुअनि जहांगीर अंसारी ने पुलिस बल के साथ बज्जडी गांव में छपेमारी कर गिरफ्तार किया . गिरफ्तार आरोपित के घर से चोरी की एक हीरो कंपनी की सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसपर बीआर 11 एएन 7526 अंकित पाया गया . पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे अपने साथी लड्डू उर्फ मुन्तसीर साकिन बज्जडी, वार्ड न 03, अमौर के साथ मिलकर चोरी की थी. लड्डू उर्फ मुन्तसीर के जेल चले जाने के बाद वह उक्त चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहा था. पुअनि जहांगीर अंसारी के द्वारा अमौर थाना कांड संख्या 115/25/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांड के अनुसंधाकर्ता सअनि राम एकबाल पासवान को बनाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त मो सायक को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
