शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई वस्तानिया वोर्ड की परीक्षा
अमौर
अमौर. अमौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी मदरसों में आयोजित वस्तानिया (आठवीं) की बोर्ड परीक्षा 2025, बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. यह परीक्षा 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक चली. परीक्षा प्रथम पाली और द्वितीय पाली में लिया गया. मदरसा आशाअतुल उलूम अमौर के प्रधान मौलवी मौलाना इमरान नदवी के नेतृत्व में 22 फरवरी 2025 से मदरसा आशाअतुल उलूम अमौर में आरंभ इस वोस्तानिया परीक्षा में कुल 666 छात्र छात्रायें शामिल हुए । इसमें मदरसा आशा अतुल के 28 छात्र एवं 72 छात्रायें शामिल हुए. शेष छात्र छात्राएं नोमेटेड 120 टेग मदरसा के शामिल हुए. मौके पर प्रधान मौलवी श्री नदवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं और बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्प्रेरित कर करे हैं. इसके कारण क्षेत्र में साक्षरता दर में वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रथम पाली में दिनयात व दूसरी पाली में अरबी, रविवार को प्रथम पाली में उर्दू द्वितीय पाली में अंग्रेजी, सोमवार को प्रथम पाली हिन्दी द्वितीय पाली में फारसी, मंगलवार को प्रथम पाली में गणीत, द्वितीय पाली में सोसल साइंस, बुधवार को प्रथम पाली में साइंस की परीक्षा के साथ वस्तनिया वोर्ड की परीक्षा का समापन हो गया. इस परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों में प्राधन मौलवी मौलाना इमरान नदवी, हाफिज औरंजेब, मास्टर मो शकील अहमद, मौलवी अरसद इमाम, मौलवी मो कैसर आलम आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
