अटल शताब्दी वर्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
पूर्णिया
पूर्णिया. भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, साहित्यकार एवं प्रखर वक्ता अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को अटल शताब्दी वर्ष के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी, जिला इकाई द्वारा सप्ताहिक कार्यक्रमों के निमित्त स्थानीय विष्णुपुरी, वार्ड संख्या एक स्थित अशोक राज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा जिला महामंत्री अरुण रॉय पुलक के निर्देशन में किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह उपस्थित रहे, उनके साथ जिला महामंत्री कार्यक्रम जिला संयोजक संजीव सिंह एवं जिला मंत्री कार्यक्रम जिला सह-सयोजक मीनाक्षी सिन्हा एवं भारतीय जनता पार्टी के कई ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहे. कार्यक्रम के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय को आत्मसात करते हुए उनके जीवन पथ पर चलने का सबों ने संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
