कार व बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

केनगर

By ARUN KUMAR | April 15, 2025 5:46 PM

केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के एन एच 107 पूर्णिया- सहरसा मुख्य मार्ग पर भोकराहा गांव के पास कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना बाद मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र केनगर भेज दिया,जिसमें छोटू कुमार नामक युवक की स्थिति चिंता जनक बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 12 स्थित बसहा गांव निवासी शिवनंदन कुमार का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार एवं वार्ड संख्या- 11 स्थित बसहा गांव निवासी देवन महतो का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार का नाम शामिल है. हादसे में कार और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड गये. पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को घटना स्थल पर से अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि कार पर सवार राकेश कुमार अपने पुत्र विकास राज के साथ मधेपुरा से चलकर पूर्णिया में परीक्षा का फार्म भरवाने जा रहे थे कि रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गये. फोटो. 15 पूर्णिया 26- दुर्घटनाग्रस्त बाइक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है