मकर संक्रांति पर्व पर पूर्णिया में मेहरबान दिखा मौसम, धूप ने दी ठंड से राहत

धूप ने दी ठंड से राहत

By AKHILESH CHANDRA | January 14, 2026 7:02 PM

पूर्णिया. मकर संक्रांति को अमूमन जिस तरह की ठंड का लोग शुरू से पूर्वानुमान लगाते आ रहे थे वैसा इस बार कुछ भी नहीं दिखा.अहले सुबह घना कोहरा जरुर था पर बहुत जल्द कोहरों को चीड़ कर सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए. सुबह सात बजे के बाद ही चटक धूप निकल आयी जिससे नदी स्नान करने वालों को काफी राहत मिली. वैसे, सुबह से ही हल्की पछुआ हवा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जिससे सुबह गुलाबी ठंड का अहसास हुआ जबकि दिन अपेक्षाकृत गर्म रहा. मौसम विज्ञानियों की मानें त।मौसमी सिस्टम के कारण बुधवार को भले ही ठंड से राहत मिली हो पर ठंड का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने भी आने वाले पांच दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना के साथ कहा है कि दिन में धूप से राहत जरुर मिलेगी पर शाम में ठंडी पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.8 एवं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बन रही है. इससे न केवल ठंड बढ़ेगी बल्कि घने कोहरे और शीतलहर के भी आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार,आने वाले पांच दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ सकती है. हालांकि मौसम विभाग कीओर से राहत की यह खबर है कि अगले एक-दो दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे राहत मिलेगी. इधर, पिछले एक पखवाड़े से लोग शीतलहर और भीषण ठंड से परेशान थे. इस ठंड को देखकर मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को और भी ज्यादा ठंड होने का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन, मामला बिल्कुल उलट रहा और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है