शिक्षक की गाड़ी पर डंडा चलाने पर बालक को किया अगवा, केस
रघुवंशनगर थानाक्षेत्र
बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के नाथपुर पंचायत के परबत्ता महादलित टोला से गायब 10 वर्षीय बालक मनखुश कुमार को रघुवंशनगर थाना पुलिस ने बालक के घर से ही सकुशल बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद बालक को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है. बताया गया कि एक शिक्षक की गाड़ी पर डंडा चलाने पर आवेश में शिक्षक ने उसे उठा लिया था. बाद में गुस्सा शांत होने पर उसे उसके घर तक पहुंचवा दिया. इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि मामले में मधेपुरा जिला के परवाहा वार्ड संख्या 2 निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है. अपहृत बालक की मां बिंदुला देवी पति विनोद ऋषिदेव द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया कि 12 जनवरी को 3 बजे मेरा 10 वर्षीय बेटा मनखुश कुमार बकरी चराने गांव के बगल कूड़ादान के पास गया था. शाम 5 बजे गांव के कुछ लड़कों द्वारा बताया गया कि आपके बेटे को उजला चार चक्का गाड़ी पर सवार कुछ लोग उठाकर भाग गये है. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. आवेदन में बालक की मां ने शक जताया कि बेटे को अज्ञात लोग अपहरण कर कहीं ले गये हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि परवाहा गांव निवासी चंदन कुमार पेशे से शिक्षक है जो माधवनगर से अपने घर लौट रहा था. परबत्ता के पास पहुंचते ही बालक मनखुश कुमार ने चलती गाड़ी पर डंडा चला दिया. आवेश में चंदन कुमार बालक को गाड़ी में बैठाकर अपने संबंधी के घर मौजमपट्टी पहुंचा.वहां से अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. बाद में चंदन कुमार ने बालक से पूछताछ के बाद मौजमपट्टी में रह रहे बालक के एक रिश्तेदार को उसे सौंप दिया. बालक के रिश्तेदार ने बालक को उसके घर पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
