मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन
प्राथमिक विद्यालय जनकबाग क़ुल्लाखास में
पूर्णिया: मकर संक्रांति के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जनकबाग क़ुल्लाखास में पारंपरिक पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, ऋतु परिवर्तन और सूर्य उपासना के महत्व से परिचित कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत मकर संक्रांति के महत्व पर संक्षिप्त चर्चा से हुई, जिसमें बच्चों को बताया गया कि इस दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है और इसका स्वास्थ्य एवं सामाजिक लाभ क्या है. इसके पश्चात बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगों के माध्यम से उत्साहपूर्वक सहभागिता की. शिक्षकों के मार्गदर्शन में सुरक्षित और अनुशासित तरीके से पतंग उड़ाई गयी. विद्यालय के बच्चों में आपसी सहयोग, आनंद और आत्मविश्वास को बढ़ाया. जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका पूजा बोस ने बताया कि पतंग उत्सव में बच्चों के चेहरों पर उमंग और खुशी साफ दिखाई दे रही थी. आयोजन से विद्यालय का वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया और बच्चों ने खेल-खेल में सीखने का अनुभव प्राप्त किया. मकर संक्रांति पर आयोजित यह पतंग उत्सव बच्चों के लिए यादगार और शिक्षाप्रद रहा, जिसने उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
