पूर्णिया के नये आइजी ने संभाला पदभार, गिनायी अपनी प्राथमिकतायें
गिनायी अपनी प्राथमिकताएं
कहा- अपराध नियंत्रण, अनुसंधान व लॉ एनड ऑर्डर हमारा मुख्य दायित्व पूर्णिया. पूर्णिया प्रक्षेत्र के नवपदस्थापित पुलिस महानिदेशक (आइजी) विवेकानंद ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकताएं बदलती नहीं है. अपराध नियंत्रण, अनुसंधान और लॉ एंड ऑर्डर ये तीन हमारे मुख्य दायित्व हैं. इसे और बेहतर बनाना ही मेरा उद्देश्य होगा. सीमायी इलाका होने के नाते उन्होंने नशे की तस्करी के संबंध में कहा कि इसे वे एक ‘आर्गेनाइज्ड क्राइम’ के रूप में देखते हैं. एसटीएफ में रहते हुए हमलोगों ने इस पर काम भी किया है. यह बॉर्डर इलाका के लिए चुनौती है. इससे निपटने के लिए जो व्यवस्था है, उसे और सुदृढ़ किया जायेगा. इस तरह के काम नहीं हो और इसमें जो बड़े-बड़े लोग संलिप्त हैं, उनको टार्गेट कर निश्चित रूप में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्मैक के बढ़ते तस्करी से शिकार हो रहे युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए नारकोटिक्स एक बड़ा चैलेंज है. एसटीएफ में रहते हुए एक नारकोटिक्स डिविजन भी बनाया था. इस पर काफी काम भी हो रहा है. कुछ तो चरस और गांजा जैसे नशीले पदार्थ आदि को चिन्हित करके कार्रवाई की जायेगी. जो भी इस रैकेट से जुड़े हैं वे बचेंगे नहीं. अंतरजिला पुलिसिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्णिया रेंज के सभी चार जिलों के बीच बेहतर समन्वय रहे. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार जो विजन मिला है, उस पर काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
