दो नामजद आरोपित गिरफ्तार

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 21, 2025 6:35 PM

केनगर. विशेष समकालीन अभियान के तहत केनगर थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में तथा अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर थाना कांड से फरार चल रहे दो नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया की गिरफ्तार आरोपित केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के काझा बनिया पट्टी गाव निवासी 21 वर्षीय गब्बर कुमार महलदार तथा थानाक्षेत्र के ही बेलारिकावगंज पंचायत के जोका जलमरे गांव निवासी 20 वर्षीय मो समीर है. उन्होंने बताया कि गब्बर कुमार के विरुद्ध काझा बनियापट्टी गांव के ही वादी ने अपनी एक नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर 16 जनवरी 2025 को कांड संख्या 12/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वही दूसरा कांड संख्या 45/2025 में अपहरण एवं पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहा प्राथमिकी अभियुक्त मो. समीर है. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद बुधवार को दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है