बिहार के पूर्णिया में डबल मर्डर: फायरिंग में युवक की मौत, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

Bihar Crime News: पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. फायरिंग और मारपीट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आरोपी पुलिस कस्टडी में इलाजरत है. गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है.

By Abhinandan Pandey | June 12, 2025 8:16 AM

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भरेली गांव में महज 15 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. बुधवार दोपहर करीब पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है.

मृतकों की पहचान मो. सैफुद्दीन (35) और मो. शहर अली (62) के रूप में हुई है. वहीं, घायल मो. मुरसलीम (30) का इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है. फायरिंग का मुख्य आरोपी मो. मुरसलीम बताया जा रहा है, जबकि उसका एक साथी हथियार के साथ मौके से फरार हो गया.

बिना किसी बात की शुरू हुई मारपीट

परिजनों के अनुसार, मृतक सैफुद्दीन के पिता पेशकार अली ने हाल ही में 15 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिस पर पड़ोसी मो. मुरसलीम की भी नजर थी. लेकिन जमीन मालिक ने उसे यह जमीन नहीं बेची. बुधवार को पेशकार अली अपने बेटे के साथ जमीन देखने पहुंचे थे, तभी मो. मुरसलीम, उसका पिता मो. शहर अली और मो. मकसूद वहां पहुंचे और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान मुरसलीम ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली सैफुद्दीन के सीने में लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे मुरसलीम और उसके पिता शहर अली को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी कस्टडी में लिया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान शहर अली की भी मौत हो गई.

पुलिस ने क्या कहा?

जलालगढ़ थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. दोनों पक्षों से दो लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है. अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Also Read: बिहार के इस इकलौते स्टेशन पर रुकती है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, 75 घंटे में तय करती है 4154 KM की दूरी