अफाक हत्याकांड में पूर्व जिला पार्षद समेत दो गिरफ्तार

रुपौली थानाक्षेत्र

By Abhishek Bhaskar | March 23, 2025 6:04 PM

रूपौली (पूर्णिया). रुपौली थानाक्षेत्र में बीते एक जनवरी को नववर्ष का जश्न मनाने के दौरान भवानीपुर के शेखपुरा निवासी अफाक सब्जी की हत्या कर दी गयी थी. इस कांड में भवानीपुर के पूर्व जिला पार्षद सदस्य मोहम्मद इकबाल एवं मोहम्मद जिल्लू को रूपौली थानाध्यक्ष अभिलेख कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया . एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नववर्ष के दिन पिकनिक मनाने के क्रम मे शेखपुरा निवासी अफाक सब्जी की हत्या शेखपुरा नहर पर कर दी गयी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व जिला पार्षद भवानीपुर चौक पर घूम रहा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देकर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी थी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना ज़ुल्म कबूल कर लिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ,मुकेश कुमार सहित रूपौली थाना के सभी पुलिसकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है