profilePicture

खरीफ शारदीय महाभियान को ले प्रखंड में दिया प्रशिक्षण

अमौर

By Abhishek Bhaskar | June 1, 2025 7:19 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर . अमौर प्रखंड के ई-किसान भवन में शनिवार को खरीफ शारदीय महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम किया गया.आत्मा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ के एस सिंह, राबिया परवीन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रबंधक आदित्य कुमार ने किया. वहीं कार्यक्रम में बीएओ विश्वनाथ चौधरी ने किसानों को सरकारी योजनाओं तथा वर्तमान में धान बीज सहित अन्य के संबंध में चर्चा करते हुए पूरी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बीजोपचार के बाद बीजों की बुआई, फसल में लगने वाली बीमारी का उपचार को लेकर भी बताया.उन्होंने किसान पाठशाला एवं अन्य कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला. खरीफ महोत्सव के दौरान धान, मोटा अनाज जैसे मक्ई, महुआ, कोदो, रागी एवं बेबी कॉर्न सहित अन्य अनाज के उत्पादन पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ एस एम सिंह,डॉ राबिया परवीन ने आधुनिक तकनीक से खेती करने पर बल देते हुए कहा कि कोई भी फसल लगाने से पहले मिट्टी की जांच कराएं. इससे यह पता चल जाता है कि खेत में कितनी नमी है, कितनी मात्रा में खाद देनी है इससे कम खर्च में अच्छी उपज होगी. वैज्ञानिक तरीके से खेती कर कम खर्च में अधिक पैदावार प्राप्त करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर मक्का की खेती करने, बाजरा, ज्वार ,धान, आदि फसलों की खेती के संबंध में जानकारी दी. मौके पर आदित्य रंजन, खेमचंद्र जायसवाल, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, किशोर कुमार, रंजन ,सहित अन्य सलाहकार एवं किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version