आज है जश्न की रात रखें एहतियात, जश्न के जोश में न खोएं अपना होश
जश्न के जोश में न खोएं अपना होश
लहरिया बाइकर्स और हुड़दंग करने वालों पर आज रात से ही रहेगी नजर
होटल और पार्कों में मचेगा धमाल, शहर के कई होटलों में है खास इंतजाम
शहर के आस पास वीरान पिकनिक स्थलों पर आज होगा रौनक का नजारा
पूर्णिया. वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत में गुरुवार को धमाल मचेगा. सिनेमाई संगीत, केसेट्स से निकलने वाली गायक-गायिकाओं की मदहोश कर देने वाली आवाज, डीजे की धुन पर संगीत का धमाल… ! इसके साथ थिरकते कदम और लजीज व्यंजन…! होटलों और पार्कों से लेकर सौरा और काली कोसी के कछार तक होगा जश्न का माहौल…! लेकिन, न्यू ईयर के जश्न में तहजीब को नहीं भूलें. आपकी जरा सी भी गलती नए साल का मजा किरकिरा बना सकती है.
न्यू ईयर पर शहर और आस पास के इलाकों में होने वाले जश्न में कोई खलल न पडे़, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर में गली-मोहल्ले, ध्रुव पार्क, सार्वजनिक स्थान और सड़क से लेकर काझा कोठी के ऐतिहासिक तालाब और सौरा नदी के घाटों तक पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी. शहर और आस पास के इलाकों में 31 दिसंबर की रात से पहली जनवरी तक सुरक्षा का घेरा कुछ ऐसा होगा कि अगर कोई गलत गतिविधि हुई, तो बचना मुश्किल होगा. इतना ही नहीं लहरिया बाइकर्स और लफंगों पर नजर रखने के लिए 31 दिसंबर की रात से ही पुलिस की विशेष मोबाइल टीमें सड़कों पर गश्त लगाएंगी. इतना ही नहीं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लफंगों या असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस दस्ते को लगाया गया है. कोशिश यह की जा रही है कि नये साल के जश्न में कोई होश खोकर कुछ ऐसा न कर दे जिससे किसी को कोई नुकसान हो और किसी तरह की अशांति का माहौल बने.खैरमकदम की है पूरी तैयारी
पूर्णिया में लोग नए साल के खैरमकदम के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आम व खास सभी अपने-अपने अंदाज में नए साल को सेलिब्रेट करेंगे. शहर के होटल, क्लब व रेस्तरां सजाए जा रहे हैं. जगह-जगह डीजे संगीत, नृत्य और लजीज व्यंजनों के साथ नए साल के जश्न का इंतजाम हो रहा है. होटलों के साथ तमाम छोटे-बड़े पार्क में नए साल को सेलिब्रेट करने लोगों का जमावड़ा होगा और सभी पार्कों में रौनक का नजारा होगा.बहकना पड़ेगा महंगा
न्यू ईयर के जश्न के दौरान अगर नशे में सड़क या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर बहके तो खैर नहीं. खासकर इस तरह के लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. मौज-मस्ती से प्रशासन को एतराज नहीं है, मगर हुड़दंग करने पर या किसी को परेशान करने पर हुड़दंगी कानून के चंगुल में फंस जाएंगे. इसके लिए खास तौर पर जिले के सभी पिकनिक स्थलों, पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बरती जा रही है. मुख्य सड़क के साथ ही गली-मोहल्लों की सड़कों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.सभी मंदिरों में भी जुटेगी भीड़
न्यू ईयर के जश्न के इस मौके पर एक तबका ऐसा है जो कहीं जाने की बजाय सीधा मंदिरों का रुख करेगा. इसके लिए खास तौर पर पूर्णिया सिटी का पूर्णेश्वरी काली मंदिर और पुरणदेवी मंदिर के साथ ही चूनापुर का माता स्थान और केनगर का मां कामाख्या स्थान में अच्छी-खासी भीड़ जुटती है. भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस और चौकन्ना रहता है. वैसे मंदिर प्रबंधन भी इस मामले में एहतियाती व्यवस्था करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
