संकुल मध्य विद्यालय अमीरगंज में टीएलएम मेला आयोजित

बायसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:18 PM

बायसी. प्रखंड के गांगर पंचायत के संकुल मध्य विद्यालय अमीरगंज में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें संकुल के मध्य विद्यालय मालोपाड़ा तेलंगा, मध्य विद्यालय गंधर्व पूर्व टोला, प्राथमिक विद्यालय बड़ा गोहास, प्राथमिक विद्यालय सिमलिया, प्राथमिक विद्यालय कर्बला टोला, प्राथमिक विद्यालय कन्या अमीरगंज के शिक्षकों ने भाग लिया . टीएलएम मेला में शिक्षकों ने प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को जागरूक किया .मध्य विद्यालय मालोपाड़ा तेलंगा के शिक्षक विनोद कुमार ने बच्चों को कुपोषण चाट बनाकर विस्तारपर्वक कुपोषण के बारे में बताया और बच्चों को बताया कि कुपोषण से कैसे लड़ा जा सकता है . वहीं शारीरिक शिक्षक हदय कुमार प्रमानिक ने खेल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इस मौके पर संचालक महबूब आलम, समन्वयक मरियम हेमब्रम, सहायक शिक्षक समाइले नबी, फिरोज आलम, मनीष कुमार, तबस्सुम जहां, तुफैल अहमद, गिनती कुमारी, आबेदा बेगम, रोशन जहां समेत कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है