35 लीटर शराब बरामद, महिला समेत तीन आरोपित गिरफ्तार

तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 35.700 लीटर शराब बरामद की, इनमें 20 लीटर देशी एवं 15.700 लीटर विदेशी शराब शामिल है.

By ARUN KUMAR | December 29, 2025 6:46 PM

पूर्णिया. तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 35.700 लीटर शराब बरामद की, इनमें 20 लीटर देशी एवं 15.700 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सरसी थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी के क्रम में कुल 10 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नवीन कुमार पिता सुरेश पासवान, साकिन पारसमणी, वार्ड दो एवं विपिन कुमार पिता कमल साह, साकिन कचहरी बलुआ, वार्ड 10, दोनों थाना सरसी का रहनेवाला है. वहीं एक और मामले में बयासी थानांतर्गत डंगराहा ओपी पुलिस ने गश्ती के क्रम में एक बाइक सहित कुल 15.700 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं मरंगा थाना द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में कुल 10 लीटर देसी शराब जब्त करते हुए महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है