भाई से झगड़े के बाद बहन ने की खुदकुशी की कोशिश, हालात गंभीर

छोटे भाई से झगड़े के बाद बहन ने फंदे से झूलकर खुदकुशी की कोशिश की.

By ARUN KUMAR | December 29, 2025 7:51 PM

अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना

पूर्णिया. छोटे भाई से झगड़े के बाद बहन ने फंदे से झूलकर खुदकुशी की कोशिश की. किशोरी को कमरे में दुपट्टे से झूलता देख घरवालों ने फौरन फंदा खोला और गंभीर हालत को देखते हुए पहले उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से जीएमसीएच पूर्णिया लेकर लाया, जहां डॉक्टर ने किशोरी की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना सोमवार को अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बिस्तोरिया पंचायत के गोइठी टोला वार्ड एक में हुई. किशोरी के पिता ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर उनकी बेटी का अपने छोटे बेटे से विवाद हुआ था. वे लोग उसे समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि इसी बीच बेटी कमरे में गयी. उन्हें लगा कि थोड़ी देर में बच्ची का गुस्सा शांत हो जाएगा और फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसी बीच उन्होंने आवाज लगायी, कमरे से कोई हलचल न होने पर जैसे ही वे कमरे में गए, बेटी को कमरे में फंदे से झूलता पाया. जीएमसीएच के चिकित्सक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि हैंगिंग का मामला है. किशोरी के गले पर काले और गहरे डार्क मार्क मौजूद हैं. हालत काफी गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है