पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए नये फोरलेन सड़क का होगा निर्माण : डॉ दिलीप जायसवाल

पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अब पूर्णिया को नया लुक दिया जायेगा, ताकि यह शहर देश के औद्योगिक मानचित्र पर दिखे.

By ARUN KUMAR | December 29, 2025 7:31 PM

देश के औद्योगिक मानचित्र से जोड़ने के लिए पूर्णिया को दिया जायेगा नया लुक

मंत्री ने पूर्णिया के विकास के लिए की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा

पूर्णिया. पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अब पूर्णिया को नया लुक दिया जायेगा, ताकि यह शहर देश के औद्योगिक मानचित्र पर दिखे. नये साल में यहां उद्योग एवं सड़क के विकास को नयी गति मिलेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कही. उन्होंने पूर्णियावासियों को नये साल की सौगात देते हुए पूर्णिया के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की. इससे पहले मंत्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने सोमवार को महानंदा सभागार में क्रियान्वित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस बैठक में विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार, कसबा विधायक नितेश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार समेत विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि सीमांचल में उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. आने वाले समय में यहां छोटे, मध्यम एवं बड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है. मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हरदा पुल तक नयी फोरलेन सड़क का प्रस्ताव लिया गया है. आनेवाले दिनों में पूर्णिया एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलेगा. इस लिहाज से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी जरूरी है. उन्होंने बताया कि धमदाहा से बनमनखी सड़क का सिंगल लेन का टू लेन सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है. धमदाहा से विशनपुर और बनभाग तक स्टेट हाइवे 65, जिसकी लंबाई 35 किलो मीटर है, इस सड़क को सात मीटर की जगह 10 मीटर चौड़ीकरण का प्रस्ताव लिया गया है. इसका कार्यादेश निर्गत हो चुका है.

मेडिकल कॉलेज के समीप बनेगा फुटओवर ब्रिज

मंत्री ने बताया कि मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लाइन बाजार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के सामने फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ दोनों तरफ पथ-वे बनाया जायेगा, ताकि दोनों तरफ के लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो सके. मंत्री ने कहा कि खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के पास एक और ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. अभी एक ओवरब्रिज पर वाहनों का काफी दबाव है और पुल भी जर्जर हो चुका है.

भूटहा मोड़ के पास आरओबी के साथ होगा सड़क निर्माण

मंत्री ने कहा कि परोरा बायपास के अंतर्गत भूटहा मोड़ पर एक आरओबी के साथ-साथ सड़क निर्माण का कार्य प्रक्रिया में है. अभयपुर घाट और कानकी में एचएल ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है. मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि एनएच 99 बायसी, बहादुरगंज और दिघलबैंक पथ, जो 65 किलोमीटर का करीब 76 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. शेष कार्य तीव्र गति से करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर है.

बहादुरगंज में ग्रीन फील्ड फोर लेन

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बनना है. इसके लिए भी कार्य प्रगति पर है. किशनगंज के बहादुरगंज में 23 किलोमीटर ग्रीन फील्ड फोर लेन हाइवे का कार्य प्रस्तावित है. इसके काम को आगे बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में उद्योग और सड़कों का जाल बिछेगा. सड़कों से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सड़क कनेक्टिविटी सरकार की प्राथमिकता है.

सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मंत्री ने आदेश दिया है कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये. सड़क व ओवरब्रिज निर्माण में क्वालिटी में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा उन्हें शिकायत मिली है कि नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के मेंटेनेंस में कोताही बरती जा रही है. सड़क पर गड्ढा रहने के बावजूद संबंधित ठेकेदार ध्यान नहीं देते हैं. मैंने कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया है कि ऐसे ठेकेदार को चिह्नित कर जांच कर कार्रवाई करें. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल रंजन वर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है