केनगर. केनगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर झपटमार गिरोह के तीन और शातिर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उनके पास से आधा दर्जन मोबाइल भी बरामद किया है. इससे पहले तीन अपराधी को झपटमारी के आठ मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोचा था. ताजा कार्रवाई में बनभाग पुल के समीप तीन झपटमार युवक को छिनतई के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मोबाइल झपटमार तीन युवक जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सधुवेली गांव निवासी 19 वर्षीय मो. कुर्बान एवं 18 वर्षीय मो. अजमल और 21 वर्षीय मो अफजल है. उन्होंने बताया कि तीनों झपटमार युवक से बनभाग पुल के समीप से 6 एंड्रॉयड सेट मोबाइल तथा एक हीरो कंपनी की बाइक बरामद की गई है.बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है. बता दें कि पुलिस ने इन तीनों से पहले परोरा पंचायत के तीन शातिर से कुल 8 एंड्रॉयड सेट मोबाइल बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
