बनमनखी. गोरेलाल मेहता कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय की पहल पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ा भव्य आयोजन किया जाएगा,जिसमें छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिलेगी. कॉलेज प्रशासन के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह के तहत छात्रों द्वारा संचालित प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, पुस्तक स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं युगल गायन तथा एकल एवं युगल नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे.प्रदर्शनी के अंतर्गत इच्छुक छात्र अपने प्रोजेक्ट,मॉडल, चार्ट एवं अन्य रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन कर सकेंगे.वहीं फूड स्टॉल और पुस्तक स्टॉल का संचालन भी छात्रों द्वारा स्वयं किया जाएगा .कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक छात्रों से 24 जनवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हैं. कॉलेज के प्रवक्ता बाबुल कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता,आत्मविश्वास एवं राष्ट्रीय चेतना को मजबूती मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
