एमआईटी में शैक्षणिक सफलता के लिए छात्रों को दिए गये कई अहम टिप्स

छात्र परामर्श कार्यक्रम के दौरान की गई व्यक्तिगत काउंसलिंग

छात्र परामर्श कार्यक्रम के दौरान की गई व्यक्तिगत काउंसलिंग

सुनी गईं छात्रों की शैक्षणिक, मानसिक, भावनात्मक समस्याएं

छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बने रहने पर दिया गया जोर

पूर्णिया. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मनोदर्पण के निर्देशों के आलोक में शहर के रामबाग स्थित एमआईटी में छात्र परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काउंसिलर मिल्लिया सर सैयद प्राइमरी ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. कंचन गुप्ता ने विशेष रूप से सहभागिता की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए मनोदर्पण पहल के महत्व पर प्रकाश डाला तथा मानसिक स्वास्थ्य को शैक्षणिक सफलता के लिए अनिवार्य बताया. कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि डॉ. कंचन गुप्ता ने छात्रों का एक-एक कर व्यक्तिगत काउंसलिंग की जिसमें छात्रों की शैक्षणिक, मानसिक, भावनात्मक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान के लिए व्यावहारिक एवं सकारात्मक सुझाव प्रदान किए गए. इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. साकिब शकील ने कहा कि एआईसीटीई की मनोदर्पण योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त अभियान है. उन्होंने कहा कि आज के कॉम्पिटेटिव वातावरण में छात्रों का मानसिक रूप से मजबूत होना उतना ही आवश्यक है जितना शैक्षणिक रूप से सक्षम होना. डॉ. साकिब शकील ने कहा कि संस्थान छात्रों को सुरक्षित, सहयोगात्मक एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या व्यक्तिगत समस्या को संकोच किए बिना साझा करें और उपलब्ध परामर्श सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एमआईटी में इस प्रकार के काउंसलिंग एवं मेंटल वेलनेस कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे. इस अवसर पर सभी ब्रांच के फैकल्टी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि छात्र परामर्श कार्यक्रम शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाते हैं. शिक्षक हर परिस्थिति में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए तत्पर हैं. छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि व्यक्तिगत काउंसलिंग से उन्हें अपनी समस्याओं को समझने एवं समाधान की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिली, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. सभी प्रतिभागियों ने इस पहल को छात्र-केंद्रित, समयानुकूल एवं अत्यंत उपयोगी बताते हुए संस्थान तथा एआईसीटीई के मनोदर्पण कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH CHANDRA

AKHILESH CHANDRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >