वेबसाइट से हटाने पर गेस्ट फैकल्टी के रिजल्ट में सुधार का संशय, वीसी ने किया इनकार

वीसी ने किया इनकार

– कुलपति ने कहा- रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं, केवल तकनीकी समस्या पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से वेबसाइट पर जारी गेस्ट फैक्ल्टी के रिजल्ट को अचानक वेबसाइट से हटाये जाने के बाद अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अभ्यर्थियों को प्रतीत हुआ कि रिजल्ट में सुधार करने के लिए वेबसाइट से रिजल्ट को हटाया गया है. हालांकि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने ऐसी किसी प्रकार की संभावना से इनकार कर दिया. इस संबंध में शनिवार को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि तकनीकी त्रुटि की वजह से गेस्ट फैक्ल्टी के रिजल्ट को वेबसाइट से हटाया गया है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट में बदलाव किये जाने की कोई बात ही नहीं है. उन्होंने बताया कि एक से दो दिन के अंदर रिजल्ट पुन: अपलोड कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि ने 17 विषयों में 168 पदों पर गेस्ट लेक्चरर की बहाली को लेकर प्रक्रिया की. अंगीभूत महाविद्यालयों में फीजिक्स 11, कैमिस्ट्री 16, मैथमैटिक्स 15, बॉटनी 08, जूलॉजी 08, कॉमर्स 06, पॉलिटिकल साइंस 14, हिस्ट्री 09, जियोग्राफी 09, साइकोलॉजी 20, सोशियोलॉजी 13, होम साइंस 03, एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री 02, हिन्दी 12, इंग्लिश 17, म्यूजिक 01, उर्दू 04 समेत कुल 168 रिक्त पदों पर गेस्ट लेक्चरर की तैनाती के लिए हाल में ही सिंडिकेट ने रिजल्ट अनुमोदित किया है. सिंडिकेट से अनुमोदन मिलने के बाद ही गेस्ट फैकल्टी के रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया गया. हालांकि वेबसाइट से अपलोड रिजल्ट हटाये जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. अभ्यर्थियों में जहां यह भ्रम फैल गया कि रिजल्ट में सुधार किया जायेगा. वहीं जानकार बताने लगे कि अगर रिजल्ट में सुधार हुआ तो सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर फिर से अनुमोदन लेना पड़ सकता है. हालांकि विवि प्रशासन की ओर से जवाब मिलने के बाद फिलहाल इस प्रकार की संभावनाओं पर विराम लग गया है. गौरतलब है कि 30 जनवरी को सीनेट की बैठक बुलायी गयी है. इसमें गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जायेगा. सीनेट की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती कर दिये जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >