विभिन्न जगहों से तीन आरोपित गिरफ्तार

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 18, 2025 6:25 PM

केनगर. रविवार को अलग-अलग मामले में केनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीन प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला सहित तीन नामजद अभियुक्त शामिल हैं. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला पंचायत के झुन्नी बलुआ गांव निवासी 28 वर्षीय दिवाकर कुमार तथा केनगर थाना क्षेत्र के ही गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित करुवा रहिका टोला निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार एवं 34 वर्षीय पूनम देवी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है