इस वर्ष की दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को

राष्ट्रीय लोक अदालत

By ARUN KUMAR | May 3, 2025 7:10 PM

पूर्णिया. 10 मई को इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एनआइ एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कन्हैया जी चौधरी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ, पूर्णियों के अधिवक्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव सुमन जी प्रकाश, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती के साथ-साथ जिला अधिवक्ता संघ, पूर्णिया के अन्य अधिवक्ता मनोज कुमार, रणजीत कुमार चौधरी, किशोर कुमार पाठक, सुबोध कुमार झा, मो. फहीम अहमद, बादल कुमार पासवान, मो. मोनाजिर हुसैन, नवेन्दु कुमार निराला, राम नारायण यादव एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित हुए.बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से एक स्वर से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है