पीओके को भारत में शामिल करने का यही सही वक्त
बनमनखी
सेवानिवृत्त फौजी मुन्ना झा ने कहा प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल के रघुनाथपुर निवासी सह सेवानिवृत्त फौजी सत्येंद्र कुमार उर्फ मुन्ना झा ने पाकिस्तान पर हुए हमले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया है, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश के जांबाज सैनिकों को धन्यवाद देते हैं. उन्होनें कहा विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों के ऊपर धर्म पूछकर आतंकियों ने भूना दिया था और कई सुहागनों की सिन्दूर छिन ली गयी थी. उसी दिन से देशवासी पाकिस्तान के खिलाफ रोष एवं आक्रोश में थे. देश के एक -एक लोग भारत सरकार से आतंकवादियों को जड़ से मिटाने कि मांग कर रहे थे. भारत की और से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के ऊपर सिन्दूर एयर स्टार्टिंग करके सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने का काम किया है. उन्होंने कहा इस तरह के चार-पांच कार्रवाई पाकिस्तान पर करके पीओके को भारत में शामिल कर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में पाकिस्तान आतंकी संगठनों को संरक्षण नहीं दें सके. श्री झा ने कहा कि हम वर्ष 2001 में भारतीय सैना से सेवानिवृत्त हुए है. सेवानिवृत से पूर्व 1999 में ग्लेशियर में युद्ध छिड़ा था उसमें हमलोगों को बुलाया गया था. तब तक लड़ाई शान्त हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
