कड़क ठंड व कनकनी से अभी निजात नहीं, कोल्ड डे के बने हैं आसार

कोल्ड डे के बने हैं आसार

By AKHILESH CHANDRA | January 1, 2026 7:29 PM

पूर्णिया. कड़क ठंड व कनकनी से फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है. अगले 48 घंटे में मौसम में कोई खास सुधार होने के आसार नहीं दिख रहे. वैसे, ठिठुरन भरी ठंड के साथ नए साल का आगाज हुआ है और दूसरे दिन भी अमूमन यही स्थिति रहने वाली है. तेज बर्फीली पछुआ हवा का असर अभी जारी रहेगा. हवाएं इस कदर सर्द हैं कि हालात शीतलहर जैसे बन गये हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो जनवरी को भी घना कोहरा और ठंडी हवा का असर बना रहेगा. हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, पर शीतलहर जैसी स्थिति पूरी तरह खत्म होने में समय लग सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक ठंड का असर बरकरार रह सकता है. इस दौरान कई जगह कोहरा भी छाया रह सकता है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 19.8 एवं न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी लगातार सुबह के समय कोहरा दिखेगा जबकि सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठंड लगेगी. इस बीच दिन में कभी-कभी धूप देखने को मिलेगी. वैसे, गुरुवार की सुबह घना कोहरा और कड़क ठंड के साथ हुई पर करीब ग्यारह बजे तक धूप भी निकल आयी. इससे लोगों को कुछ राहत मिली पर सर्द हवा दिन में भी ठिठुराती रही. करीब दो घंटे के बाद धूप का असर खत्म हो गया और फिर पूर्णिया की फिजां में ठंड पसर गई. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के मुताबिक आगामी 7 जनवरी तक सुबह में लगातार कुहासा बना रहेगा जबकि ठंड और बढ़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है